इस प्रदेश की सरकार ने लिया बड़ा फैसला,अब टैक्सी और ऑटोरिक्शा को नहीं देना होगा टैक्स!
नई दिल्ली,VON NEWS: हरियाणा सरकार ने बीते दिन दिल्ली एनसीआर में ऑटोरिक्शा और टैक्सियों को मोटर वाहन कर में छूट देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया। इसमें कहा गया है कि इस कदम से एनसीआर में कैब और ऑटोरिक्शा की आवाजाही सुनिश्चित की जाएगी और लोगों को बेहतर और कुशल ट्रांसपोर्ट सेवाएं मिलेंगी।
बताते चलें कि यह छूट हरियाणा के अलावा एनसीआर राज्यों द्वारा जारी कॉन्ट्रैक्ट कैरिज परमिट के अनुसार दी गई है। फिलहाल हरियाणा में रजिस्टर्ड और आरसीटीए के तहत कांट्रैक्ट कैरिज परमिट से चलने वाली ऑटोरिक्शा एंव टैक्सियों को एनसीआर राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली जैसे शहरों में कर देने की जरूरत नहीं होती है।