जिस गेट से मोदी-ट्रंप मोटेरा स्टेडियम में जाने वाले थे, वो हवा के झोंके में गिर गया
VON NEWS : अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत में बना क्रिकेट स्टेडियम. विशेषताओं के नाम पर लंबी लिस्ट गिनाई गई है. जैसे कि मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा. एक साथ 70 लाख लोग यहां बैठ सकेंगे. यहां होने वाले मैच पर बारिश का भी कोई असर नहीं होगा. आदि. इस स्टेडियम में 24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के स्वागत में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम का आयोजन होना है. ‘डॉनल्ड ट्रंप नागरिक अभिनंदन समिति’ के द्वारा. इस कार्यक्रम में ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शामिल होंगे.
इस स्टेडियम में ट्रंप और मोदी के भव्य स्वागत के लिए एक अस्थाई गेट तैयार किया गया था. यह गेट तेज़ हवाओं की वजह से गिर गया. हालांकि, इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ. अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है. ट्रंप के इस टूर को फूलप्रूफ बनाने के सारे इंतज़ाम किए जा रहे हैं.
यह अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप का पहला भारत दौरा है. पांच साल बाद कोई अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आ रहे हैं. इससे पहले 2015 में बराक ओबामा भारत आए थे. गणतंत्र दिवस के मौके पर. उस साल वह गणतंत्र दिवस समारोह के चीफ गेस्ट थे.
यह भी पढ़े