सिनेमाघरों में टिकी हुई है फ़िल्म थप्पड़

नई दिल्ली,VON NEWS: ओपनिंग वीकेंड के बाद निर्देशक अनुभव सिन्हा और तापसी पन्नू की फ़िल्म थप्पड़ की रफ़्तार कुछ सुस्त हो गयी है। मंगलवार को रिलीज़ के पांचवें दिन फ़िल्म ने 2 करोड़ के आसपास ही कलेक्शन किया है, जो सोमवार के कलेक्शंस के मुक़ाबले ज़्यादा कम नहीं है।

सोमवार को थप्पड़ ने 2.26 करोड़ रुपये बटोरे थे, जिसके बाद 4 दिनों का नेट कलेक्शन 16.92 करोड़ रुपये हो गया था। अब अगर मंगलवार की अनुमानित कमाई भी जोड़ दी जाए तो 5 दिनों का नेट कलेक्शन 18 करोड़ से अधिक हो गया है। अब तक के सफ़र की बात करें तो शुक्रवार (28 फरवरी) को रिलीज़ हुई फ़िल्म ने  3.07 करोड़ की ओपनिंग ली थी। शनिवार को 5.05 करोड़ और रविवार को 6.54 करोड़ जमा कर लिये थे। ओपनिंग वीकेंड में थप्पड़ का नेट कलेक्शन 14.66 करोड़ रहा था।196 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

बीते शुक्रवार (28 फरवरी) को कोई बड़ी फ़िल्म रिलीज़ ना होने की वजह से थप्पड़ को पुरानी फ़िल्मों शुभ मंगल सावधान और भूत से ही चुनौती मिली थी, मगर आने वाले शुक्रवार (6 मार्च) से टाइगर श्रॉफ की बाग़ी 3 रिलीज़ हो जाएगी, जिसके बाद इस वक़्त चल रही सभी फ़िल्मों की मुश्किल बढ़ेगी। इसीलिए थप्पड़ के पास यही एक हफ़्ता है, जिसमें फ़िल्म के कलेक्शंस बढ़ाए जा सकते हैं।

थप्पड़ एक मुद्दा आधारित संवेदनशील फ़िल्म है, जिसकी कहानी के केंद्र में घरेलू हिंसा है। तापसी ने फ़िल्म में एक गृहिणी का रोल निभाया है, जबकि डेब्यूटेंट पावेल गुलाटी उनके पति के रोल में हैं। थप्पड़ घरेलू हिंसा को लेकर महिलाओं की सहनशीलता की भी बात करती है और एक बेहद ज़रूरी संदेश देती है।

रत्ना पाठक शाह, तन्वी आज़मी, दिया मिर्ज़ा, राम कपूर और कुमुद मिश्रा भी अहम किरदारों में हैं। रिलीज़ से पहले सोशल मीडिया में थप्पड़ के बहिष्कार को लेकर अभियान भी चलाये गये थे। इसके पीछे अनुभव सिन्हा और तापसी का नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध प्रदर्शन में शामिल होना था।

यह भी पढ़े

तीसरे दिन एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ 1.8 गुना सब्सक्राइव हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button