परिवार ने बढ़ा दी थी अभिषेक बच्चन की चिंता, कही ये बात!

नई दिल्ली,VON NEWS: फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन और उनका परिवार कोरोना से पीड़ित थाl अब उन्होंने एक इंटरव्यू में कोरोना के दौरान के अपने अनुभव के बारे में बात की हैl उन्होंने कहा है कि इस वर्ष वह अपने परिवार के स्वास्थ्य को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित थेl उनके पिता अमिताभ बच्चन, पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या को भी कोरोना के लक्षण पाए गए थेl इसके चलते वह इन सभी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थेl

इस बारे में बताते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा कि उनके पास इतना समय नहीं था कि वह इस बारे में बैठकर सोचेl उन्होंने कहा, ‘उस समय ऊर्जा और ध्यान मेरे परिवार की ओर था और उनके ठीक होने के बाद मैं अब काम पर वापस लौट आया हूंl’ उनकी फिल्म लूडो और अन्य ओटीटी प्रोजेक्ट को लगातार सराहना मिल रही हैl

इस पर जूनियर बच्चन ने कहा कि वह बहुत खुशनसीब है कि उन्हें इस कठिन समय में काम करने मिला है और उनका काम दर्शकों को पसंद आया हैl वह दर्शकों के लिए ही, उनकी सराहना और प्रशंसा के लिए काम करते हैंl अभिषेक की फिल्म को यह सब प्राप्त हुआ हैl

 

अभिषेक बच्चन जल्द फिल्म बॉब बिश्वास में नजर आएंगेl इस फिल्म में वह सुजॉय घोष की फिल्म ‘कहानी’ की एक भूमिका निभाते नजर आएंगेl इसके अलावा वह द बिग बुल में भी नजर आएंगेl यह फिल्म OTT पर रिलीज होने वाली हैl

अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने कोरोनावायरस पर सफलतापूर्वक विजय प्राप्त की हैl कोरोना से ठीक होने के बाद अभिषेक बच्चन ने काम करना शुरू कर दिया है और उनकी कई फिल्में इस वर्ष रिलीज होने वाली हैl अभिषेक बच्चन ने अपने करियर के इस दौर के बारे में में भी बात की हैंl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button