9 साल के इस बच्चे की कमाई जान हो जाएंगे हैरान, जानिए
VON NEWS: आज का समय डिजिटल मीडिया का है। डिजिटल मीडिया आज के समय में कमाई का सबसे लोकप्रिय और अच्छा साधन बनता जा रहा है। खास बात यह है कि इस प्लेटफॅार्म में कमाई के मामले में उम्र की कोई सीमा नहीं है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक यूटयूब जैसे प्लेटफॅार्म्स से करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही यूट्यूबर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने इस साल यानी 2020 में यूट्यूब से सबसे अधिक कमाई की है। आपको बता दें इस साल ही नहीं, 9 साल का ये लड़का पिछले दो सालों से यूट्यूब से सबसे अधिक कमाई कर रहा है। इस लड़के की उम्र महज 9 साल है। 9 साल की उम्र में ही ये लड़का अरबपति बन गया है।
इस लड़के का नाम रायन काजी है और ये अमेरिका के टैक्सास में रहता है। 9 साल का रायन यूट्यूब पर खिलौनों और गेम्स को अनबॉक्स करता है और इन्हें रिव्यू भी करता है। रायन यूट्यूब से इस साल 29.5 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 221 करोड़ की कमाई कर चुका है। इसके अलावा रायन ने इस साल वर्ल्ड ब्रांडेड टॉय एंड क्लोथिंग के जरिए भी 200 मिलियन डॉलर्स की कमाई की है।
रायन का सबसे लोकप्रिय वीडियो ह्यूज एग्स सरप्राइज टॉय चैलेंज है, जिसे अभी तक दो अरब लोग देख चुके हैं। रायन की ये वीडियो यूट्यूब इतिहास की 60 सबसे अधिक देख जाने वाली वीडियो में शामिल है। हाल ही में रायन ने निकेलोडिएन के साथ अपनी खुद की टीवी सीरीज की डील भी साइन की है।
साल 2015 से शुरू किया वीडियो बनाना
रायन ने वीडियो बनाना साल 2015 से शुरू किया था। रायन को वीडियो बनाना का आइडिया खिलौनों के रिव्यू के वीडियो देखने से आया। कुछ ही सालों में रायन की लोकप्रियता काफी बढ़ गई। रायन साल 2018 और 2019 में भी यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर रहे।
कई कंपनियां रायन के पास आती हैं
रायन यूट्यूब में काफी लोकप्रिय हैं। उनकी लोकप्रियता को देखकर कई कंपनियां उनके पासी आती हैं और रायन उन कंपनियों के नए खिलौने को अनबॅाक्स करते हैं और उन्हें रिव्यू देते हैं।