हाड़ कंपाने वाली ठंड भी नहीं डिगा पाई साधुओं की आस्था,पढ़िए पूरी खबर
VON NEWS: बदरीनाथ धाम में हाड़ कंपाने वाली ठंड में भी 17 साधु साधनारत हैं। धाम में इन दिनों तापमान -4 तक जा रहा है और करीब दो फीट बर्फ जमी हुई है। हाड़ कंपाने वाली ठंड भी साधुओं की आस्था नहीं डिगा पा रही है।
19 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं, लेकिन 17 साधुओं ने धाम में रहकर ही तप करने की अनुमति जोशीमठ तहसील प्रशासन से मांगी है।
शीतकाल में बदरीनाथ धाम में रहने वाले साधुओं के लिए उनके शिष्य और भक्त छह माह का खाद्यान्न का भी भंडारण पूर्व में ही कर दिया जाता है।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष अनसूया प्रसाद भट्ट का कहना है कि शीतकाल में बदरीनाथ धाम में चारों ओर शांति ही शांति रहती है। कई साधु-संत बदरीनाथ धाम की ठंड में रहने के लिए अभ्यस्थ हो गए हैं, जिससे उनकी आस्था को ठंड भी नहीं डिगा पाती है।
बदरीनाथ धाम में तपस्या करने की अनुमति देने से पहले साधु-संतों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था। इस दौरान कोई भी साधु मुख्य मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकता।