महंगाई से जूझने की होगी चुनौती
नई दिल्ली,VON NEWS: कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते विभिन्न राज्यों में उठाए जा रहे एहतियाती कदम से आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई चेन बुरी तरह प्रभावित होने लगी है। इससे आने वाले दिनों में महंगाई पर लगाम लगाने की चुनौती से सरकार को जूझना पड़ेगा। सब्जियों व फलों की आपूर्ति पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में एग्री प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी (एपीएमसी) की मंडियों में सप्ताह में दो दिनों की बंदी का प्रभाव अगले सप्ताह देश के उत्तरी क्षेत्र में दिख सकता है। राजधानी दिल्ली की फल और सब्जी मंडियों में देश के ज्यादातर राज्यों से आपूर्ति होती है। ज्यादातर फलों की आपूर्ति जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र से होती है। जबकि सब्जियों की आपूर्ति कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से होती है।

कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के उपायों में परोक्ष रूप से लॉकडाउन की स्थिति पैदा की गई है। इस स्वाभाविक प्रतिबंधों के चलते राज्यों के बीच आवाजाही प्रभावित हो रही है। हालांकि आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई पर किसी तरह की रोकटोक नहीं है। लेकिन इसका फायदा ट्रांसपोर्टर उठा रहे हैं। उनका तर्क है कि ड्राइवरों व काम करने वालों की कमी के चलते यह संभव नहीं हो पा रहा है। उत्तरी राज्यों में प्याज, आलू और टमाटर की आपूर्ति पर विपरीत असर पड़ रहा है। कोरोना के चलते घरों में रहने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिदायत के बाद इन्हीं सब्जियों की सर्वाधिक मांग इस समय हो गई है।
यह भी पढ़े