Thar की बुकिंग पहुंची 39 हज़ार, ऑटोमेटिक वेरिएंट को मिल रही जबरदस्त सफलता!

नई दिल्ली,VON NEWS: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की दमदार ऑफ रोडिंग एसयूवी ‘थार’ Thar ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है। हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी है कि Thar 2020 जो अक्टूबर में लांच हुई थी गाड़ी के लांच के बाद से इस कार को ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है और अब तक इस पॉवरफुल ऑफ रोडर की बुकिंग 39 हज़ार जा पहुंची है।

जो कि इस एसयूवी के लिए और कंपनी के लिए एक बड़ी कामयाबी है। खास बात ये है कि 45 प्रतिशत थार के ऑटोमेटिक पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की बुकिंग हुई है। जिसके बाद रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कुछ राज्यों में नई 2020 Thar का वेटिंग पीरियड बढ़कर अब 10 महीने पहुंच गया है।

रिपोर्ट की मानें तो थार की जबरदस्त बुकिंग को देखते हुए और इसके अवेलेबिलिटी की शॉर्टेज को ध्यान में रखते हुए फिलहाल इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट और AX ट्रिम की बुकिंग को फिलहाल रोक दिया है। कंपनी की इस शानदार ऑफ रोडर की सक्सेस की एक वजह इसका ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी माना जा रहा है।

हालांकि कंपनी की कोशिश है कि थार को ग्राहकों तक जितना हो सके उतनी जल्दी डिलीवर किया जाए। इसके अलावा, पहली बार थार को एक पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है, जिसने निश्चित रूप से कई ग्राहकों को एसयूवी की ओर आकर्षित किया है। इसके अलावा, कंपनी ने खुलासा किया है कि नए 2020 के लिए 6,000 से अधिक बुकिंग पिछले महीने ही की गई थीं।

वहीं, हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी डीजल पावरट्रेन वाली थार के 1,577 यूनिट्स को रिकॉल करने की जानकारी दी थी। कंपनी की तरफ से कहा गया था कि इस रिकॉल की मदद से हम महिंद्रा थार के 1,577 यूनिट्स के ख़राब कैमशाफ्ट को बदल पाएंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस रिकॉल में 7 सितंबर से 25 दिसंबर 2020 के बीच बनी महिंद्रा थार को ही लिया जा रहा है। रिकॉल के दौरान SUVs को अच्छी तरह से चेक भी किया जाएगा और उनमें आ रही किसी भी दिक्कत को ठीक करके ग्राहकों तक वापस पहुंचाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button