टिहरी विधान सभा के प्रत्याशी पंडित विजय सेमवाल ने अपना घोषणा पत्र जारी किया ।
टिहरी (वॉयस ऑफ नेशन ) टिहरी विधान सभा में इस बार रोचक मुकाबला होने जा रहा है और जनता भी अपने प्रत्याशी को लेकर मंथन कर रही है ।
इसी बीच आज टिहरी विधान सभा से तेज तर्रार और कर्मठ प्रत्याशी पंडित विजय सेमवाल ने अपना घोषणा पत्र जारी किया और जनता के हित के लिए क्या क्या लिखा है आप भी पढ़े :
आपको बता दे कि पंडित विजय सेमवाल को असंख्य संस्थाओं सहित स्व. नारायण दत्त तिवारी की निरंतर विकास संपर्क समिति का भी समर्थन मिला है ।