किशोरी के साथ गैंगरेप कर उसे पत्थरों से कुचला, जानिए पूरा मामला

VON NEWS: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां के कोरबा जिले में एक 16 साल की किशोरी के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया गया है। इतना ही नहीं, बलात्कार करने के बाद आरोपियों ने उसे पत्थरों से कुचल दिया और उसे मृत समझकर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने किशोरी के पिता और उनकी चार साल की पोती की भी बेरहमी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार पीड़िता पांच दिनों तक जंगल में तड़पती रही। कथित तौर पर किशोरी के साथ 29 जनवरी को बलात्कार किया गया और पत्थरों से कुचलने के बाद आरोपी उसे मृत समझकर फरार हो गए। इसके बाद जब मंगलवार को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई तब कार्रवाई करते हुए पुलिस घटनास्थल तक पहुंची। वहां पीड़िता जीवित पाई गई जबकि दो लाशें मिली थीं। हालांकि, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

छह आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि यह जघन्य घटना लेमरू पुलिस थाना के अंतर्गत गढुपरोदा गांव में 29 जनवरी को हुई। हालांकि, पुलिस को इसकी जानकारी मंगलवार 2 फरवरी को मिली। इसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी कोरबा जिले के सतरेंगा गांव के रहने वाले हैं। उनकी पहचान संतराम मझवार, अब्दुल जब्बार, अनिल कुमार सारथी, परदेसी राम पनिका, आनंद राम पनिका और उमाशंकर यादव के तौर पर की गई है

पहले पी शराब फिर जंगल में ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म

पुलिस के अनुसार, बरपानी गांव का रहने वाला मृतक परिवार मुख्य आरोपी संतराम मझवार के घर पर पिछले साल जुलाई से पशुओं को चराने का काम कर रहा था। वहीं, 29 जनवरी के दिन मोटर साइकिल से आरोपी मझवार किशोरी, उसके पिता और उनकी चार साल की पोती को उनके गांव छोड़ने के लिए जा रहा था। कोरइ गांव पहुंचकर मझवार ने शराब पी ली और उसके साथ अन्य आरोपी भी आ गए। इसके बाद सभी आरोपी जबरदस्ती तीनों को गढुपरोदा के पास जंगल में ले गए। वहां पर मझवार और अन्य आरोपियों ने कथित तौर पर किशोरी के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद तीनों को पत्थरों और डंडे से मार-मारकर जंगल से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button