आरटीओ श्री शैलेश तिवारी की टीम ने चलाया स्कूली बच्चों के हित में अभियान । अभिभावको ने कहा “थैंक यू RTO सर “
बच्चों के अभिभावकों एवं माता पिता ने किया धन्यवाद
- स्कूली वाहनों के विरुद्ध आरटीओ ने चलाया अभियान
82 वाहनों के चालान व 04 वाहन सीज
देहरादून ( वॉयस ऑफ नेशन न्यूज ) आरटीओ श्री शैलेश तिवारी द्वारा बताया गया की स्कूल बसों व स्कूल कैब के नियमों के विरुद्ध संचालन की काफी शिकायतें प्राप्त हो रही थी।
आरटीओ शैलेश तिवारी स्वयं अभियान को परेड ग्राउंड के निकट से कोऑर्डिनेट करते हुए
स्कूली बच्चों की सुरक्षा की दृष्टिगत नियमों के विरुद्ध संचालित स्कूल बसों, स्कूल कैब एवं किराए पर स्कूली बच्चों को ढोने वाले प्राइवेट वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु देहरादून में 24 जुलाई 2024 से दो दिवसीय चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान में श्री राजेंद्र बिराटिया एआरटीओ श्री एम डी पपनोई, अनुराधा पंत एवं श्वेता रौथान परिवहन कर अधिकारी सम्मिलित थे।
शहर के सहस्त्र धारा मार्ग, राजपुर मार्ग, रायपुर मार्ग, हरिद्वार मार्ग , ईसी रोड, डालनवाला, केंट, जीएमएस रोड, सहारनपुर रोड,प्रेम नगर क्षेत्र में अभियान चलाया गया।
Near FRI
अभियान के तहत 82 स्कूल वाहनों के चालान किए गए एवं बिना अवैध प्रपत्रों के संचालित 04 स्कूली वाहनों को चीज किया गया।
Sahstradhara Road
बिना फिटनेस में 05 बिना परमिट में 04 बिना डीएल के संचालित 14 फर्स्ट एड बॉक्स अग्निशमन यंत्र ना होने पर 22 वाहनों के चालान किए गए।
अभियान में स्कूली बच्चों को किराए पर ले जाते हुए पाए गए दो प्राइवेट वन को भी सीज किया गया।
आरटीओ द्वारा बताया गया की स्कूली बच्चों की सुरक्षा के देखते हुए स्कूल कैब के सत्यापन हेतु अभियान चलाया गया था जिसमें 623 स्कूल वैन का सत्यापन किया गया था। कुछ वाहनों में कमियां पाई गई थी जिसमें से अधिकांश वाहन स्वामियों द्वारा पाई गई कमियों को ठीक कर लिया गया है। उनके द्वारा बताया गया कि अब स्कूलों में जाकर एक विशेष शिविर लगाकर स्कूली बसों के सत्यापन व कागजों की जांच हेतु एक सघन अभियान चलाया जाएगा तथा जांच करने पर ऐसी स्कूली वाहन जिनमे कमियां पाए जाएंगे उन कमियों को स्कूल प्रबंधन से पूर्ण कराया जाएगा।
अपने स्कूल /कॉलेज जाने वाले बच्चों के हित में RTO शैलेश तिवारी द्वाराचलाए गए इस अभियान के लिए अभिभावकों ने RTO शैलेश तिवारी को “थैंक यू RTO सर ” कह कर अभिवादन किया है और निवेदन भी किया है कि जो इंस्टीट्यूट किराए पर वाहन लगा कर समय से भुगतान नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाए जिससे छात्रों और अभिभावकों की पढ़ाई एवं काम का हर्जा न हो ।