पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की घोषणा,पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VONNEWS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी गई है। पहला टेस्ट मैच एडिलेड में डे-नाइट खेला जाएगा और इसके लिए पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी मयंक अग्रवाल के साथ पृथ्वी शॉ के दी गई है। वहीं प्लेइंग इलेवन में हनुमा विहारी को भी मौका दिया गया है। केएल राहुल टेस्ट टीम में हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं देना एक चौंकाने वाला फैसला रहा।
अभ्यास मैच में रिषभ पंत ने शानदार शतक लगाया था, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने इसके बावजूद रिद्धिमान साहा पर अपना भरोसा दिखाया और उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। टीम में आर अश्विन बतौर स्पिन ऑलराउंडर शामिल किए गए हैं। पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग करने मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ आएंगे जबकि तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा हैं।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए खुद कप्तान विराट कोहली आएंगे जबकि पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे होंगे जो टीम के उप-कप्तान भी हैं। टीम में बल्लेबाजी के लिए छठे नंबर पर हनुमा विहारी आएंगे जबकि सातवें नंबर पर स्पिनर आर अश्विन भी हैं जो बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। वो टीम में मुख्य स्पिनर की भी भूमिका निभाएंगे। तेज गेंदबाज के तौर पर अनुभवरी उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है तो वहीं मो. शमी व जसप्रीत बुमराह उनका साथ निभाते नजर आएंगे।
पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन-
मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, उमेश यादव, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं। इस मैच में विराट कोहली टीम की कप्तानी करेंगे,