शिक्षकों ने कहा बोर्ड परीक्षा स्थगित की जाए
हल्द्वानी, VON NEWS: कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रतियोगी परीक्षा, सम्मेलन, बैठक, सेमिनार, प्रतियोगिताएं जैसे बड़े कार्यक्रम 31 मार्च तक स्थगित करा दिए गए हैं। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 31 मार्च तक की परीक्षा भी रद कर दी है, लेकिन उत्तराखंड बोर्ड इस सब के बावजूद कोई सबक लेने को तैयार नहीं है। कुमाऊं मंडल में ही सात हजार से अधिक शिक्षक बोर्ड परीक्षा ड्यूटी दे रहे हैं। हर परीक्षा केंद्र में 200 से 300 परीक्षार्थी हैं, मगर सेनिटाइजर, हैंडवॉश, फेस मास्क जैसी सुविधाएं कागजों में दौड़ रही हैं। इधर, बोर्ड ने साफ किया है कि उच्च स्तर से आदेश मिलने तक परीक्षाएं जारी रहेंगी।
बोर्ड परीक्षा ड्यूटी कर रहे हैं शिक्षकों का कहना है कि केंद्रों में सेनिटाइजेशन की कोई व्यवस्था नहीं है। परीक्षार्थियों को मास्क, हैंड वॉश, सेनिटाइजर तक नहीं मिल रहा, जबकि मुख्य शिक्षा अधिकारियों ने कहा था कि ये सभी सुविधा परीक्षा केंद्रों में होनी चाहिए। शिक्षकों की मांग है कि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं तत्काल स्थगित की जानी चाहिए। परीक्षा ड्यूटी दे रहे शिक्षकों ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र में दो परीक्षा प्रभारी, एक कस्टोडियन, एक केंद्रीय व्यवस्थापक, दो कक्ष निरीक्षक समेत कई शिक्षक सैकड़ों बच्चों के बीच ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे में कोई संक्रमित हो तो उससे कई जिंदगियां खतरे में पड़ जाएंगी।
यह भी पढ़े :