तमिलनाडु: पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के स्मारक का किया गया उद्घाटन,
चेन्नई,VON NEWS: तमिलनाडु में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज होने लगी है। राज्य सरकार ने आज तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता(J. Jayalalithaa) के स्मारक(मेमोरियल) का आज उद्घाटन किया। चेन्नई में मरीना बीच पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीसामी ने पूर्व सीएम दिवंगत जे जयललिता के स्मारक का उद्घाटन किया। इस दौरान वहां तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम भी मौजूद रहे।
बता दें कि तीन साल पहले जयललिता के स्मारक की आधारशिला रखी गई थी। आज मुख्यमंत्री पलानीसामी और उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने इस स्मारक का उद्घाटन किया।