इन नंबरों पर लें डॉक्टर की सलाह
देहरादून,VON NEWS: यदि आपको स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत है तो उसके लिए अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे भी फोन पर डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन ने 8 डॉक्टरों के मोबाइल नंबर परामर्श के लिए शिफ्टवार जारी किए हैं।
इसके अलावा अलग से एक हेल्पलाइन नंबर 9412080805 भी परामर्श के लिए जारी किया है। कोरोनेशन अस्पताल के हेल्पलाइन नंबर 97561 91806 पर फोन करके भी मदद ली जा सकती है। वहीं चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय व कोरोनेशन अस्पताल ने भी टेली कंसल्टेशन सुविधा शुरू की हुई है।
चिकित्सा शिक्षा विवि की टेली कंसल्टेशन सुविधा के नंबर
7084154025, 9917717305, 9997679392 और 9451904416
-सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे डॉ हेमा सक्सेना- 9412054477
-दोपहर दो बजे से रात आठ बजे डॉ दिनेश-75790 16317 डॉ पुनीत त्यागी-99101 84001
शाम सात बजे से रात 10 बजे तक डॉ अभय- 94589 75501
-सुबह नौ बजे से अपराहन तीन बजे तक डॉ सुशील ओझा-8958752128
-दोपहर 12 से दोपहर 2 बजे डॉ डीपी तिवारी-9358206865
-दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक डॉ धीराज गुप्ता-9557238692
-दोपहर 2 बजे से रात आठ बजे तक डॉ आशीष सांगवान- 9634777775
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :