सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में कोरोना का संदिग्ध मरीज भर्ती

हल्द्वानी, VON NEWS: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर भय बढ़ते ही जा रहा है। संदिग्ध लक्षणों के चलते शहर के एक मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। जांच के लिए सैंपल ले लिया गया है। रिपोर्ट के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।

मंगलवार की रात शहर के ही एक व्यक्ति एसटीएच पहुंचा। उसने डॉक्टरों को बताया कि वह दिल्ली, जयपुर समेत कई शहरों में टूर के लिए गया था। लौटने के बाद से उसके गले में खरास है और बुखार भी है। डॉक्टर उसे सीधे आइसोलेशन वार्ड में ले गए और जांच शुरू कर दी। इसकी सूचना अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य विभाग को  दे दी गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि मरीज ने जिस तरह की जानकारी दी है, उस आधार पर उसका परीक्षण किया जा रहा है। वह डॉक्टरों की टीम की निगरानी में है। सैंपल लेकर वायरोलॉजी लैब में भेज दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेगा।

रामनगर : कोरोना के खतरे को देखते हुए आपात स्थिति से निपटने के लिए रामनगर में एसडीएम विजयनाथ शुक्ल ने चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में बेड बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सीएमएस बीडी जोशी के साथ निजी हॉस्पिटल के अलावा खत्री सभा व अग्रवाल सभा भवन में कमरों व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि आपात स्थिति से निपटने के लिए पहले ही व्यवस्था की जा रही है। जरूरत पड़ने पर चिकित्सालय में कम व्यवस्था होने पर निजी हॉस्पिटल व अन्य जगह में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को रखा जाएगा।

यह भी पढ़े

17 दिनों से जारी जनरल-ओबीसी कर्मचारियों की हड़ताल खत्‍म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button