होटल की बालकनी से गिरा छात्र, मौत, पढ़े पूरी खबर
VON NEWS: दोस्त के संग पार्टी मनाने गया एक युवक अचानक बालकनी से गिर गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक एक स्थानीय यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
थानाध्यक्ष राजपुर राकेश शाह ने बताया कि हादसा धोरणखास स्थित होटल ब्लू स्पायर में हुआ। युवक की पहचान सूर्यांश राणा (25) पुत्र अजय राणा निवासी एनफील्ड लाइन निकट सेंट मेरी स्कूल विकासनगर के रूप में हुई है। पुलिस को शनिवार देर रात करीब दो बजे सूचना मिली थी कि होटल की बालकनी से एक युवक गिर गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि सूर्यांश वहां पर लहूलुहान पड़ा था। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि शनिवार शाम को सूर्यांश अपने दोस्त शौर्य कोठियाल निवासी कोठियाल भवन, दिनकर विहार, विकासनगर के साथ होटल आया था। वहां रात को दोनों ने पार्टी की। दोनों होटल में द्वितीय तल स्थित कमरे में ठहरे थे। इसी दौरान सूर्यांश कमरे के बाहर होटल की बालकनी के पास आया। अचानक वहां से गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर फील्ड यूनिट बुलाकर फोटोग्राफी कराई। मौके से ब्लड सेंपल और फ्रिंगर प्रिंट भी लिए गए।
घर का इकलौता चिराग था सूर्यांश
एनफिल्ड निवासी सूर्यांश राणा की सहस्त्रधारा रोड स्थित एक होटल में गिरकर मौत हो गई। वह घर का इकलौता चिराग था। सूर्यांश की मौत से घर में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उसकी मां अपनी सुध-बुध खो बैठी हैं। उनकी आंखें हर वक्त अपने बेटे की तलाश कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार सूर्यांश बीबीए पास था। उसकी दिल्ली में नौकरी लग गई थी, लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद वह नौकरी छोड़कर लौट आया था। उसने पढ़ाई को आगे जारी रखते हुए एमबीए करने का फैसला लिया था। इसके लिए उसने क्लेमेंटटाउन स्थित एक निजी कॉलेज में प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन लिया था।