महाराष्ट्र के पुणे में बनेगा राज्य का पहला खेल विश्वविद्यालय,पढ़े पूरी खबर
VON NEWS: महाराष्ट्र के पुणे में राज्य का पहला अंतर्राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय स्थापित जाएगा। राज्य के खेल व युवा कल्याण मंत्री सुनील केदार ने यह जानकारी दी है। मंत्री सुनील केदार ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए 400 करोड़ रुपये प्रारंभिक राशि दी जाएगी। खेल विश्वविद्यालय के खुलने से महाराष्ट्र सहित देश भर के प्रतिभाशाली व उभरते हुए खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल की खेल सुविधाएं मिल सकेंगी।
मंत्री सुनील केदार के अनुसार, शिव छत्रपति क्रीड़ा संकुल बालेवाड़ी, पुणे में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी। फिलहाल, यहां विभिन्न प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय दर्जे की खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं। पुणे में ही ओलंपिक भवन बनना भी प्रस्तावित है। मंत्री ने बताया कि मुंबई विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति विजय खोले की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था। इसकी सिफारिशों के आधार पर राज्य सरकार ने पुणे में अंतर्राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने का फैसला किया है।
जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होंगी, ताकि खिलाड़ियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मिल सके। राज्य मंत्रिमंडल ने पिछले हफ्ते अंतर्राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए मसौदा विधेयक को मंजूरी दी थी, जिसे राज्य विधानमंडल के दो दिवसीय शीतकालीन सत्र में मंजूरी मिली है।
वर्ष 2021-22 से शुरू होगा शैक्षणिक सत्र
प्रदेश के के खेल व युवा कल्याण मंत्री सुनील केदार ने बताया कि वर्ष 2021-22 में ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में एजुकेशन सिस्टम प्रारंभ की जाएगी। पहले वर्ष स्पोर्ट्स साइंस, स्पोर्ट्स टेक्नॉलॉजी, स्पोर्ट्स मेडिसिन, स्पोर्ट्स गवर्निंग, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, स्पोर्ट्स मीडिया एंड कम्युनिकेशन व स्पोर्ट्स कोचिंग और ट्रेनिंग सहित कुल तीन कोर्स शुरू किए जाएंगे।
पहले वर्ष प्रत्येक कोर्स के लिए 50 स्टूडेंट्स को दाखिले दिए जाएंगे। वहीं, दूसरे वर्ष पाठ्यक्रम और स्टूडेंट्स के दाखिले की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके लिए, यूनिवर्सिटी में लगभग 213 विभिन्न पदों पर नियुक्तियां भी की जाएंगी। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ट्रेनर भी शामिल होंगे।