उत्तराखंड में फैल रहा साइबर ठगों का मकड़जाल, पढ़े पूरी खबर
देहरादून,VON NEWS: उत्तराखंड में साइबर ठगों का मकडज़ाड़ फैलता जा रहा है। कुछ दिन पहले एआरटीओ ऋषिकेश अरविंद पांडेय के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी के प्रयास का मामला सामने आया था। अब सीनियर आइएएस और नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय के साथ भी यही हुआ।
पांडेय ने अपने असली फेसबुक अकाउंट पर यह मामला साझा करते हुए स्वजनों और मित्रों को आगाह किया है कि अगर उनके नाम से फेसबुक पर कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है या आर्थिक मदद की मांग की जाती है तो किसी भी झांसे में न आएं। पांडेय ने साइबर पुलिस को इसकी मौखिक सूचना भी दे दी है।
राज्य में साइबर ठग आमजन को निशाना बनाने के बाद शासन प्रशासन के अफसरों को निशाना बना रहे हैं। पिछले माह रुड़की में एसडीएम के नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उनके मित्रों से विपत्ति की बात कहकर रुपये ठगने का मामला सामने आया था।
इसके बाद एआरटीओ ऋषिकेश के नाम पर ऐसा ही किया गया। वक्त रहते एआरटीओ को इसका पता चल गया, वरना ठग अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते। इस घटना में ठगों ने एआरटीओ के नाम से एक संदेश फेसबुक पर मित्रों को भेजा व रुपयों की मदद की मांग की गई।
अब रविवार की शाम सीनियर आइएएस विनय शंकर पांडेय को उनके एक मित्र ने फोन कॉल किया और पूछा कि उन्होंने कोई नया फेसबुक अकाउंट बनाया है, जिससे मित्रों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही।
आइएएस पांडेय ने इनकार किया और अपने स्तर से प्रारंभिक जांच की तो फेसबुक पर उनके नाम से एक फर्जी अकाउंट बना पाया, जिसमें उनकी फोटो और प्रोफाइल था। उन्होंने तत्काल अपने असली फेसबुक अकाउंट पर एक चेतावनी मैसेज पोस्ट कर दिया। साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है।