सरहद पर दुश्मन की नापाक आहट को पहचान लेगा विशेष जूता, जानिए
VON NEWS: वाराणसी के युवा वैज्ञानिक श्याम चौरसिया ने सरहद की सुरक्षा में लगे सैनिकों की मदद के लिए विशेष जूता तैयार किया है। यह 20 किलोमीटर के दायरे में दुश्मन की घुसपैठ की सूचना अलार्म बजाकर भारतीय सैनिकों को देगा और उन्हें सचेत करेगा। इस दौरान अलार्म और वाइब्रेटर लगातार घुसपैठियों की आहट की सूचना सैनिकों को प्रदान करेगा।
गोरखपुर महोत्सव के दौरान क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से चंपा देवी पार्क में लगने वाली इनोवेटरों की प्रदर्शनी में श्याम का यह आविष्कार आकर्षण का केंद्र होगा। अमर उजाला संवाददाता से फोन पर हुई वार्ता में श्याम ने बताया कि रेडियो फ्रिक्वेंसी और मोबाइल नेटवर्क पर काम करने वाले इस जूते में रबड़ और स्टील प्लेट का इस्तेमाल किया गया है। इसका सोलर चार्जिंग सिस्टम ठंड में जवानों के पैरों में हीटर का काम करेगा।
श्याम ने बताया कि लेसर ह्यूमन सेंसर की रेंज में जैसे ही कोई हलचल होती है या लेसर सेंसर ब्रेक होता है तो ये सेंसर एक्टिवेट हो जाता है। इससे जूते में लगे रेडियो सर्किट को एक सिग्नल मिल जाता है। यह जूते में लगे अलार्म और लाइट को एक्टिव कर देता है, जिससे सरहद पर तैनात सैनिक अलर्ट हो जाएंगे।
चंपा देवी पार्क में वैज्ञानिक प्रतिभाओं से होगा परिचय
श्याम ने बताया कि अपने इनोवेशन को तैयार करने में वो अक्सर वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला के वैज्ञानिक अधिकारी महादेव पांडेय से सलाह लेते हैं। गोरखपुर महोत्सव में अपने नए इनोवेशन को प्रदर्शित करने के लिए वे बेहद उत्सुक हैं।
इस्तेमाल किये गए पार्ट्स : स्टील की चादर, एलईडी लाइट, सोलर प्लेट पांच वोल्ट, रेडियो सर्किट, स्विचेस, इलेक्ट्रॉनिक ट्रिगर, वाइब्रेशन मोटर।
क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी महादेव पांडेय ने बताया कि गोरखपुर महोत्सव के तहत 11-12 जनवरी को चंपा देवी पार्क में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में मंडल के मेधावी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। दूसरी तरफ नवोन्मेषक एवं नव प्रवर्तन से युवा नई तकनीक का प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शनी का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सदर सांसद रवि किशन शुक्ला करेंगे। इस दौरान टेलीस्कोप के माध्यम से आकाश दर्शन के साथ-साथ विज्ञान पर आधारित जादू प्रदर्शन, बैट्री चलित ट्रैक्टर, स्पेशल ऑप्टिकल लेंस जैसी नई तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा। 12 जनवरी को मॉडल, नाटक, क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगे।