आनंद विहार रेलवे स्टेशन शुरू करने जा रहा विशेष सुविधा, जानिए
नई दिल्ली,VON NEWS: दृष्टिहीन यात्रियों को आनंद विहार रेलवे टर्मिनल पर जरा भी परेशानी नहीं होगी। ब्रेल लिपि में बना नक्शा उनको टिकट काउंटर, प्लेटफार्म, शौचालय के अलावा टर्मिनल के हर कोने में जाने की राह दिखाएगा। किसी से मदद लिए बगैर वह अपनी ट्रेन में सवार हो सकेंगे। भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम (आइआरएसडीसी) ने इस रेलवे टर्मिनल को दृष्टिहीन यात्रियों के अनुकूल बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ाया है। यह दिल्ली का पहला स्टेशन होगा, जहां दृष्टिहीन यात्रियों के लिए इस तरह की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
आनंद विहार रेलवे टर्मिनल 11 साल पहले ही बना है। यह दिल्ली के बड़े स्टेशनों में शामिल है। यहां से रोजाना बड़ी संख्या में यात्री अपने सफर पर निकलते हैं। साथ ही बहुत से यात्रियों का सफर यहां पर खत्म होता है। उन यात्रियों को यहां परेशानी हो रही थी, जिन्हें दिखाई नहीं देता। उन्हें यह पता नहीं चल पाता कि प्लेटफार्म पर कहां और कैसे जाना है। वह टिकट लेने से लेकर प्लेटफार्म पर पहुंचने तक किसी की मदद लेते हैं। शौचालय जाना पड़ जाए तो उनको बहुत परेशानी होती है। दृष्टिहीनों की इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए आनंद विहार रेलवे टर्मिनल को उनके अनुकूल बनाने का काम शुरू किया गया है।
नक्शे में रेलवे टर्मिनल का ब्लू प्रिंट
ब्रेल लिपि में बने नक्शे में आनंद विहार रेलवे टर्मिनल का ब्लू प्रिंट है। इसे टर्मिनल के प्रवेश द्वार और टिकट बुकिंग काउंटर के पास लगाया जाएगा। जिसे छू कर दृष्टिहीन टर्मिनल परिसर में कहीं पर भी जाने का रास्ता पता कर सकेंगे। सब-वे और सीढ़ियों की रेलिंग पर भी ब्रेल लिपि में प्लेटफार्म पर जाने की दिशा बताने को स्टील की प्लेट लगाई जाएंगी, ताकि दृष्टिहीन भटकें नहीं।