SpaceX इस साल के आखिर तक लॉन्च करेगा दुनिया का पहला नागरिक अंतरिक्ष मिशन!

वाशिंगटन,VON NEWS:  स्पेसएक्स(SpaceX) ने सोमवार को घोषणा की है कि वह अंतरिक्ष में एक क्रू ड्रैगन कैप्सूल (Crew Dragon capsule) में चार निजी यात्रियों को लॉन्च करेगा। यह दुनिया का पहला ऑल-सिविलियन मिशन (first all civilian mission) होगा। इसे इस साल की चौथी तिमाही में लॉन्च करने की योजना है।

कंपनी के स्पेसक्राफ्ट को शिफ्ट 4 पेमेंट्स के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आइजैकमैन, जो एक प्रशिक्षित पायलट भी हैं, द्वारा कमांड किया जाएगा। इस मिशन का नाम इंसपिरेशन-4 (Inspiration 4) रखा गया है।

रिपोर्ट की मानें तो चालक दल कंपनी फाल्कन 9 रॉकेट को लॉन्च करेगा। इसके साथ ही दल स्पेसएक्शस से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। इस ट्रेनिंग में ऑर्बिटल मैकेनिक्स, माइक्रोग्रैविटी, जीरो ग्रेविटी और स्ट्रेस टेस्टिंग के अन्य रूपों पर भी ध्यान दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button