सोनालिका ने महज 9 महीने में बेचे 1 लाख ट्रैक्टर्स, जानिए वजह

नई दिल्ली,VON NEWS: देश की दिग्गज ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालिका ने महज 9 महीनों में ही 1 लाख से ज्यादा ट्रैक्टर बेचकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। आपको बता दें कि कोरोना काल में भी कंपनी के ट्रैक्टर्स की अच्छी खासी डिमांड रही है। कंपनी ने अप्रैल-दिसंबर’20 की अवधि के 9 महीनों में 1 लाख ट्रैक्टर्स बेचे हैं। बिक्री के इस आंकड़े के साथ कंपनी ने 33 फीसद की वृद्धि हासिल की है। कंपनी ने दिसंबर में 11,540 ट्रैक्टर्स की बिक्री के साथ 16.1 फीसद की उच्चतम बाजार हिस्सेदारी दर्ज की है।

वर्ष 2020 के अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए, सोनालीका ट्रैक्टर्स ने एक अद्वितीय उपलब्धि के साथ 2021 की शुरुआत की है। सोनालीका ट्रैक्टर पिछले तीन वर्षों में सालाना एक लाख से अधिक ट्रैक्टर बेच रहा है और 9 महीने में इसी तरह की बिक्री की मात्रा दर्ज करना कंपनी के अद्वितीय प्रदर्शन को दर्शाता है।

महामारी के बावजूद, सोनालीका ने 2020 में टाइगर, सिकंदर डीएलएक्स, महाबली और छत्रपति जैसे प्रीमियम ट्रैक्टर पेश किए जिनमे हाल ही में टाइगर इलेक्ट्रिक भी शामिल हुआ है। ये 5 प्रीमियम ट्रैक्टर पूरी तरह से बेहतरीन तकनीक से लैस हैं जो भारतीय किसानो की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं।

इस मौके पर बोलते हुए सोनालीका ग्रुप के कार्यकारी निर्देशक, रमन मित्तल ने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण अवसर है क्यूंकि हमने पिछले तीन वर्षों में सालाना जो हासिल किया था, उसे पूरा करने के लिए इस बार सिर्फ तीन तिमाहि का समय लगा। 2020 में सिर्फ 9 महीनों में 1 लाख ट्रैक्टर बेच कर एक तरफ हमने FY20 की पुरे वर्ष की बिक्री को पीछे छोड़ा, वही 12% की उद्योग वृद्धि का लगभग 3 गुना वृद्धि दर्ज की।

महामारी या कोई अन्य कठिनाई हमें वैश्विक स्तर पर किसानों की ज़रूरत अनुसार उच्च गुणवत्ता वाले ट्रैक्टरों को विकसित करने के हमारे जुनून को नहीं रोक पाई। हमने अपने स्तर को हर छह महीने में एक लाख ट्रैक्टर की बिक्री को छूने के मिशन के साथ उच्च स्तर पर सेट किया है और इस साल इतनी मुश्किल भरे हालातों में भी 50% हासिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button