दुकान पर कब्जे को लेकर दामाद ने सास को बेरहमी से पीटा
रामनगर, VON NEWS : दुकान पर कब्जे को लेकर दामाद की पिटाई से घायल सास की गुरुवार को मौत हो गई। बीते दिनों इस मामले में पुलिस ने बेटी और दामाद समेत छह लोगों पर मारपीट और हत्या की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। गुरुवार को पुलिस ने बेटी, दामाद और समधन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इस मामले में हत्या की धारा बढ़ाने की तैयारी में है।
रामनगर के मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती निवासी शुभम उत्तम और उनकी पत्नी दीक्षा हल्द्वानी बस अड्डे नहर के समीप स्थित दुकान पर अपना कब्जा बताते हैं। दूसरी ओर, सास बीना देवी दुकान को अपना बताती थीं। मामला कोर्ट में भी चल रहा है। 29 फरवरी को शुभम व बीना देवी के बीच दुकान पर कब्जे को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट में घायल बीना देवी को मुरादाबाद के निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। इस मामले मेें पुलिस ने सास बीना देवी की तहरीर पर आरोपित दामाद शुभम, पत्नी दीक्षा, मां सीमा, पिता प्रमोद, बहन शिवानी व दादी नन्ही देवी के खिलाफ हमला, हत्या की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं शुभम की तहरीर पर भी छह लोगों पर मुकदमा हुआ था।
गुरुवार सुबह बीना देवी की मुरादाबाद में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपित शुभम, उसकी मां सीमा व पत्नी दीक्षा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। इसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। मामले की विवेचना कर रहे एसआइ बीसी मासीवाल ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने के बाद हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी।
यह भी पढ़े