श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने स्कूल के दिनों को किया याद, पढ़े पूरी खबर
VON NEWS: छोटे पर्दे की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक भी अपनी मां की तरह आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। वह जल्द की बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करने वाली हैं, लेकिन फिल्मों में आने से पहले ही पलक तिवारी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से खूब चर्चा में रहती हैं। वह अक्सर अपनी खास तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं।
अब पलक तिवारी अपने स्कूल के दिनों को याद करने की वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने स्कूल के दिनों को याद किया है। साथ ही खास स्कर्ट पहनकर तस्वीर भी साझा की है। पलक तिवारे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में वह स्कर्ट पहनी हुई नजर आ रही हैं।
पलक ने तस्वीर में यल्लो कलर का टॉप और ब्लैक कलर की स्कर्ट पहनी हुई है। पूरे गेटअप के साथ उन्होंने ब्लैक बूट और ब्लैक पर्स कैरी किया है। तस्वीर में वह खास अंदाज में पोज भी दे रही हैं। पलक तिवारी इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत दिख रही हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने खास पोस्ट भी लिखा है और अपने स्कूल के दिनों को याद किया है।
पलक तिवारी ने अपनी तस्वीरों के पोस्ट में लिखा, ‘जब आप स्कूल को मिस करें, तो स्कूल स्कर्ट पहन लीजिए।’ सोशल मीडिया पर पलक तिवारी की तस्वीरें और यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स और उनके चाहने वाले तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ की कमेंट करके उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।
पलक तिवारी की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। बीते दिनों भी वह अपनी कुछ तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में थीं। इन तस्वीरों में पलक तिवारी बॉडीकॉन ड्रेस पहने नजर आईं। इस व्हाइट कलर के बॉडीकॉन ड्रेस में पलक वाकई बला की खूबसूरत दिख रही हैं। उनकी इन तस्वीरों को फैंस काफी पंसद कर रहे थे।