श्री गंगानगर विधायक राजकुमार गौड पर धर्मांतरण करवाने का आरोप । विधायक या खलनायक ?? मामले को न्यायालय में ले जायेंगे मनीष वर्मा ।
श्री गंगानगर : इस बार बड़ा आरोप लगा है श्री गंगानगर विधायक राजकुमार गौड पर ।
आरोप है कि विधायक सत्ता के नशे में इतना झूम गए है की गाहे बगाहे कोई भी अनेतिक कार्य / असंवेधनिक कार्य करने से पीछे नहीं हट रहे है ।
कहने को तो विधायक राज कुमार गौड़ है पर सारे अनेतिक कार्य उनके पुत्र ,भैतीजे और और उनकी टीम कर रही है इसका सबसे बड़ा सबूत यह है कि पीछे कुछ सालो में इसने संरक्षण पाने वालो पर क्या कारवाही हुई यह जानना जरुरी है
विश्वस्त सूत्रों की माने तो श्रीगंगानगर में आज की तारीख में क्या रिपोर्ट लिखनी है ? क्या कारवाही होने है ? किसपर क्या आरोप तय होना है और किसको बचाना है ये राजकुमार गौड़ की टीम से तय होता है यही नहीं चांडक हो या चांडाल या सुनील पहलावान हो या नकली पहलवान सब इनके यहां से मिलीभगत से तय होता है। गले ही ट्वेंटी ट्वेंटी का दिखावा करके मैच हारे हो पर चांडक को कभी ये मात देते दिखते है तो कभी ये चांडक को टीम को पर अंदर खाने जनता का मानना है की हम्माम में सब नंगे है और जनता के मन में खून का अंगार दहकने लगा है यदि आज चुनाव हो जाए तो जनता इस दो मुल्लो की लड़ाई में जीते विधायक को कुर्सी से आज ही उतार दे पर मजबूरी है की अभी कुछ ही साल हुए है पर राजनीतिक विशेषज्ञ और पत्रकार मनीष वर्मा का मानना है की ऐसी स्थिति में भी भारत के संविधान में व्यवस्था की गई है और ऐसे निक्कम्मे, नालायक और नकारा विधायक को सीट से हटाया जा सकता है और वो इसके लिए श्रीगंगानगर की जनता के अथाह सहयोग और आवाहन पर याचिका लगाने की तैयारी कर रहे है और श्री गंगानगर की जनता का भारी समर्थन उन्हे प्राप्त हो रहा है ।
उधर मुख्यमत्री अशोक गहलोत के संज्ञान में भी उक्त मामले को लाया जा रहा है और साथ ही रणदीप सुरजेवाला और 10 जनपथ तक आवाज पहुचाई जा रही है जिससे पक्ष और विपक्ष से मिलकर उक्त एक पक्षीय करवाही करने वाले और कुंठित विचारधारा रखने वाले विधायक के खिलाफ आदोलन बुलंद किया जा सके । वही भाजपा ने केंद्रीय नेतृत्व एवं गृह अनुभाग से भी से भी चर्चा की जा रही है
कुल मिलाकर नाम अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी का खराब हो रहा है