श्रेयस अय्यर ने खेली शतकीय पारी और छक्के व चौकों की मदद से बना डाले इतने रन! जानिये
नई दिल्ली,VON NEWS: टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज व मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2021 के लीग मैच में राजस्थान के खिलाफ शतकीय पारी खेली। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद खेले जाने वाले टी20 सीरीज से पहले श्रेयस की इस तरह से बल्लेबाजी का उन्हें काफी फायदा मिलेगा। वहीं मुंबई के कप्तान श्रेयस की इस तूफानी पारी के दम पर मुंबई की टीम ने राजस्थान के खिलाफ बेहद मजबूत स्कोर बनाया और 50 ओवर में 7 विकेट पर 317 रन बना डाले।
विजय हजारे ट्रॉफी के लीग मैच में राजस्थान के खिलाफ मुंबई की टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 317 रन बनाए जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर का जबरदस्त योगदान रहा और उन्होंने 103 गेंदों का सामना करते हुए 116 रन बनाए। श्रेयस ने अपनी पारी के दौरान 11 जौके व 3 छ्क्के जड़े और उनका स्ट्राइक रेट 112.62 का रहा। श्रेयस के अलावा टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 38 रन का योगदान दिया जबकि पिछले मैच में पुडुचेरी के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ ने 30 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 36 रन बनाए।
मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान ने 30 रन की पारी खेली जबकि सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 29 रन बनाए और अपनी पारी में 2 छक्के व एक चौका लगाया। आदित्य तारे ने 6 रन की पारी खेली जबकि शार्दुल ठाकुर ने 16 रन, आकाश पार्कर ने नाबाद 24 रन जबकि अथर्व अंकोलेकर ने नाबाद 10 रन बनाए। राजस्थान की तऱफ से सबसे सफल गेंदबाज एसके शर्मा रहे जिन्होंने 10 ओवर में 59 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा अभिमन्यू लांबा ने दो विकेट जबकि रवि बिश्नोई व महिपाल लोमरोर ने एक-एक विकेट झटके।