सलमान खान के साथ काम करने से श्रद्धा कपूर ने कर दिया था मना
नई दिल्ली, VON NEWS: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ काम करने के लिए हीरोइनें कतार में खड़ी रहती हैं लेकिन एक वक्त था जब श्रद्धा कपूर ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अब इस बात का खुलासा किया है। इंटरव्यू के दौरान श्रद्धा ने बताया कि जब वो 16 साल की थीं तब उन्हें एक फिल्म एक ऑफर हुई थी जिसमें सलमान खान लीड रोल में थे, लेकिन उन्होंने उस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।
एक्ट्रेस ने कहा, ‘वो हमेशा से अभिनेत्री बनना चाहती थीं लेकिन वो वक्त उनकी लिए सही नहीं था, उस वक्त उनकी उम्र में फिल्में करने की नहीं थी’। श्रद्धा ने बताया, ‘मैं उस वक्त सिर्फ 15-16 साल की थी, फिल्मों में काम करने के लिए मैं बहुत छोटी थी। मैं पहले अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करना चाहती थी और कॉलेज जाना चाहती थी। मेरे लिए उस ऑफर को मना कर के पढ़ाई पर फोकस करना बहुत मुश्किल था, क्योंकि मेरे लिए सलमान खान के सथ काम करने का बहुत अच्छा मौका था’।
यह भी पढ़े