प्रभु श्रीराम के रंग में रंगी देहरादून नगरी, शोभा यात्रा में राम भक्तों ने अपने अपने अंदाज़ में किया जय घोष
राम मयी हुई दून नगरी
देहरादून : वॉयस ऑफ़ नेशन (मनीष वर्मा)
ज्यौ ज्यौ राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी निकट आती जा रही है वैसे वैसे रामभक्तों में श्रद्धा ,विश्वाश,प्रेम और भक्ति का स्वरूप अपने अपने अन्दाज़ में व्याप्त दिख रहा है
आज देहरादून में राम भक्तो ने भव्य शोभा यात्राएं निकाली और धूम धाम से नाचते गाते राम भक्त सड़को पर दिखे ।
शोभा यात्राएं का स्वरूप भव्य एवं मनमोहक था जिसमे राम धुन पर रामभक्त जम कर नाच गा रहे थे और ऐसा लग रहा था की नगरी राम रंग में रम गई है
वहीं देहरादून पुलिस के सभी अधिकारी भी शोभा यात्रा के चलते चुस्त दुरुस्त और चौकन्ने नजर आए और बड़ी बेहतरी के साथ सारे सर्किल ऑफिसर, एस पी देहरादून सहित आला अधिकारी भी यातायात कंट्रोल करते दिखे ।
“राम मिठाई “
आज आनन्दम स्वीट्स राजपुर रोड देहरादून में दिव्य स्वरूप देखने को मिला जहाँ आनन्दम स्वीट्स के स्वामी श्रीं गुप्ता के यहां “ राम मिठाई “ बनाई गई
श्री गुप्ता ने बताया कि इस राममिठाई पर श्री राम प्रभु का नाम भी प्रदर्शित है केसर आदि से युक्त है और स्वाद भी दिव्य है
वहीं आनन्दम स्वीट्स में समस्त स्टाफ भी राम टोपी और राम नामी तमग़ा (Badge) सीने से लगाये गौरवान्वित दिखा
घंटाघर, देहरादून सहित शहर कई कई क्षेत्रों में राम भक्त विभिन्न प्रकार से पूजा ,भजन,शोभा यात्रा करते हुए राम धुन का प्रचार प्रसार करते हुए आनंदित दिख रहें थे