हरिद्वार में नदी किनारे शिव भक्ति में लीन नजर आईं शिल्पा शेट्टी,पढ़े पूरी खबर
VON NEWS: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। शिल्पा ने अपने एक्टिंग करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। शिल्पा आज भले ही एक्टिंग से दूर हो लेकिन आज भी वह अपने चाहने वालों के दिलों पर राज करती हैं। शिल्पा एक्टिंग के आलवा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आएदिन सोशल प्लेटफॉर्म अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। शिल्पा के इन वीडियो को फैंस भी काफी पसंद करते हैं। इसी बीच शिल्पा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में वह पूरी तरह से पूजा में लीन नजर आ रही हैं।
शिल्पा शेट्टी भगवान पर काफी आस्था रखती हैं। फिर चाहे वो कन्या पूजन, साईं भक्ति हो या फिर गणपति पूजन वह हर किसी को काफी महत्व देती हैं। इसी बीच उनका एक और भक्तिमय वीडियो वायरल हो रहा है। सोमवार को उन्होंने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था। वीडियो में वह पूरी तरह से भक्ति में डूबी दिख रही हैं। शिल्पा का जो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह महामृत्युंजय जाप करते हुए नजर आ रही हैं। यही नहीं शिल्पा ने इस वीडियो में लोगों को महामृत्युंजय जाप के फायदे भी बताए।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा शेट्टी सफेद रंग के सलवार सूट पहने नदी किनारे हाथ जोड़े नजर आ रही हैं। साथ ही वह महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर रही हैं। उनका ये वीडियो शिव की नगरी हरिद्वार का है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘यह मंत्र प्रलय दूर करता है और असमय मृत्यु से बचाता है। डर दूर करता है। इस मंत्र में काफी शक्ति है. शिल्पा ने बताया है कि हरिद्वार में इस मंत्र का जाप करना उनके लिए बहुत राहत देने वाला अनुभव था…।’ इसी के साथ ही उन्होंने अपने फैंस को ये भी बताया कि वह दिन में महज इस मंत्र का जाप सिर्फ 11 बार करें और फिर इसका चमतकार देखें।