इस फिल्म में हीरो नहीं विलेन बनना चाहते हैं शत्रुघन सिन्हा के बेटे लव सिन्हा, जानें क्यों?
नई दिल्ली,VON NEWS: जैसे-जैसे ये साल खत्म होने के करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे कई कलाकार इस साल से जुड़े और आने वाले साल को लेकर अपने प्लान्स और व्यूज़ शेयर करते जा रहे हैं। नए साल को लेकर लोगों के साथ-साथ सेलेब्स को भी कई उम्मीदें हैं। इस क्रम में शत्रुघन सिन्हा के बेटे और सोनाक्षी सिन्हे के भाई लव सिन्हा ने भी सोशल मीडिया पर अपने विचारों को शेयर करते हुए बताया कि 2021 के लिए उनके क्या सपने हैं।
लव अगले साल यानी 2021 में बड़े पर्दे पर बतौर विलेन नज़र आना चाहते हैं। आमतौर पर फिल्म के हीरो तो लोगों के लिए हमेशा यादगार होते हैं, लेकिन विलने की भूमिका निभाते हुए ऑडियंस पर अपनी छाप छोड़ने के लिए एक सच्चे कलाकार की जरूरत होती है।
शोले का गब्बर, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई का दाऊद इब्राहिम, पद्मावत का अलाउद्दीन खिलजी ये सभी वो विलेन हैं जिनका नाम सुनते ही लोगों के ज़हन में उनका किरदार निभाने वाला अभिनेता का चेहरा का सामने आ जाता है। लव भी लोगों के दिल दिमाग पर ऐसी ही छाप छोड़ना चाहते हैं।
लव ने अपने इंस्टाग्राम 2021 को लेकर ड्रीम शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि वो ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 4’ में विलेना का किरदार निभाना चाहते हैं।
लव ने इस पोस्ट के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है और लिखा है, ‘मैंने पहले भी यह लिखा है, लेकिन मेरा ड्रीम रोल सुपरविलन या एंटी हीरो की भूमिका निभाने का है। मैं अपने #2021 गोल्स के चलते ‘क्रिश 4’ में नकारात्मक भूमिका या विश्वनाथ के रीमेक में मुख्य भूमिका निभाना चाहता हूं’।