बाहर आकर बोलीं शहनाज़ गिल, ‘मैं सिद्धार्थ से प्यार करती हूं’

नई दिल्ली,VON NEWS: Bigg Boss 13:  “बिग बॉस”  का 13वां सीज़न 140 दिनों के बाद ख़त्म हो गया। इस बार टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने सबको पीछे छोड़ते हुए खिताब हासिल किया। घर के अदंर सिद्धार्थ और शहनाज़ गिल के रिश्ते में उतार चढ़ाव आते रहे। हालांकि, दोनों कभी अपने रिलेशनशिप की बात नहीं कबूली। अब घर से बाहर आने के बाद शहनाज़ ने दैनिक जागरण को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि वह सिद्धार्थ से प्यार करती हैं।

सिद्धार्थ और शहनाज़ के बीच शो में दिख रहे रिश्ते को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैं सिद्धार्थ से प्यार करती हूं। इस रिश्ते को कितना आगे बढ़ाना है, यह उन पर निर्भर करता है। बिग बॉस के घर में मेरी तरफ से एकतरफा प्यार ही दिखा है। मैं दूसरे का दिमाग नहीं पढ़ सकती, लेकिन अपनी भावनाएं जरूर जता सकती हूं। अगर वह इस रिश्ते को बिग बॉस के बाहर भी जारी रखना चाहेंगे, तो मुझे कोई समस्या नहीं है।’

Bigg Boss 13 से बाहर आकर बोलीं शहनाज़ गिल, 'मैं सिद्धार्थ से प्यार करती हूं'
आपको बात दें कि  “बिग बॉस”  के बाद शहनाज़ अब धारावाहिक ‘मुझसे शादी करोगी’ में नजर आएंगी। इसको लेकर शहनाज़ ने कहा, ‘बिग बॉस 13 में मेरा सफ़र देखने के बाद चैनल की तरफ से ही मुझे इस शो का प्रस्ताव मिला। मैं लोगों का ध्यान खींचती हूं। मैं लोगों से जल्दी घुल-मिल जाती हूं। मेरे व्यक्तित्व को ध्यान में रखकर यह शो बनाया गया है।’ वहीं, इस शो को लेकर पिता के नाराज़गी पर शहनाज़ ने कहा, ‘मैंने उन्हें समझाया कि मैं इस शो को मनोरंजक तरीके से ले रही हूं। मुझे इस शो का प्रस्ताव अच्छा लगा, इसलिए मैंने स्वीकार किया। किसी से शादी करनी है या नहीं, यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। अब मैंने उन्हें राजी कर लिया है।’

गौरतलब है कि कलर्स का नया शो ‘मुझसे  शादी”  करोगे’ जल्द ही आने वाला है। कलर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘मुझसे शादी करोगे’ का एक नया टीजर  भी जारी किया गया है। इसमें मनीष पॉल बतौर होस्ट नजर आ रहे हैं। वहीं, इस शो में शहनाज़ के साथ- साथ बिग बॉस  कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा हिस्सा ले रहे हैं।

यह भी पढ़े

केजरीवाल के मंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले नेता की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button