महाराष्ट्र के पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में भीषण आग
मुंबई,VON NEWS: महाराष्ट्र के पुणे में वीरवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में भीषण आग लग गई। आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चला है। फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। गेट नंबर एक पर आग लगी है। आग का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है।
बिल्डिंग की दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं मंजिल तक आग पहुंच गई है। आग से हुए नुकसान के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। आग की वजह से चारों ओर धुएं का गुबार फैल गया। किसी तरह के जानमाल के नुकसान की अभी तक खबर नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले भी महाराष्ट्र में कई जगह आग से जानमाल की नुकसान हो चुकी है। सीरम इंस्टीट्यूट ने ही कोरोना वैक्सीन कोविड शील्ड को बनाया है।