कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सोनी ने पिछड़ा वर्ग की समस्याओं से राहुल गांधी को अवगत करवाया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सोनी ने पिछड़ा वर्ग की समस्याओं से राहुल गांधी को अवगत करवाया ।राजस्थान : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं ओबीसी विभाग के सचिव तथा सह प्रभारी हरियाणा ने दिल्ली में राहुल गांधी जी से भेंट कर उन्हें पिछड़ा वर्ग की समस्याओं के विषय में अवगत करवाया ।

श्री सोनी ने पिछड़ा वर्ग की कई जातियों को पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा शामिल किए जाने की लंबित मामलों में तेजी लाए जाने हेतु प्रदेश से संस्तुति किए जाने का निवेदन किया ।

श्री सोनी ने बताया की इस संदर्भ में उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत , श्री सचिन पायलट सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी अवगत करवाया है ।ज्ञात हो की राजेंद्र सोनी पिछले जिला परिषद चुनावों के दौरान सक्रिय रूप से कांग्रेस प्रत्याशियों को जीता कर लाए है एवं क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण हेतु सदैव प्रयासरत रहे हैं ।