इस देश में आ सकती है कोरोना की दूसरी लहर, पढ़िए पूरी खबर
VON NEWS: सऊदी अरब में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान के बीच यहां महामारी की दूसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है। यहां के स्वास्थ्य मंत्री तौफिग अल रबिया ने चेतावनी देते हुए कहा है कि सऊदी अरब में कोरोना की दूसरी लहर संभव है, इसलिए लोगों को मौजूदा निवारक उपायों का पालन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हाल के हफ्तों में सऊदी अरब के ज्यादातर हिस्सों में संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है। जनवरी के पहले हफ्ते से अगर तुलना करें तो संक्रमण के मामलों में 200 फीसदी की वृद्धि देखी गई है और इसका प्रमुख कारण यहां सार्वजनिक रूप से हो रही सभाएं हैं।
स्वास्थ्य मंत्री तौफिग अल रबिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सऊदी अरब में ऐसे ही कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होती रही, तो देश को एक ऐसी स्थिति से निपटने की जरूरत पड़ सकती है, जिसका सामना कई देश पहले से ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही बचाव के उपायों को नजरअंदाज किया जाता रहा, तो हमें निश्चित रूप से कोरोना की दूसरी लहर का सामना करना पड़ेगा।
सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते सोमवार को यहां कोरोना संक्रमण के 255 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि एक महीने पहले रोजाना सिर्फ 80 मामले ही सामने आते थे। फिलहाल यहां कोरोना से अब तक तीन लाख 68 हजार से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि छह हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया था कि अफ्रीका महाद्वीप में तो कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है। संगठन के एक शीर्ष अधिकारी ने इसको लेकर चेतावनी देते हुए कहा है कि यहां महामारी की दूसरी लहर लंबे समय तक रह सकती है। उन्होंने बताया कि इसकी वजह कई अफ्रीकी देशों में हाल ही में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन हैं।