SBI का होम लोन हुआ और सस्ता, बरकरार है प्रोसेसिंग फीस पर 100% छूट, जानें
नई दिल्ली,VON NEWS: देश के सबसे बड़े लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से मिलने वाला होम लोन अब और सस्ता हो गया है। बैंक ने सोमवार को ब्याज दरों में 0.70 फीसद की छूट के ऑफर का ऐलान किया है। इस तरह बैंक 6.70 फीसद से होम लोन की पेशकश कर रहा है। यह ऑफर 31 मार्च, 2021 तक के लिए है।
बैंक की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में ऐसा कहा गया है। वह प्रोसेसिंग फीस पर भी 100 फीसद छूट दे रहा है। ब्याज में छूट लोन की राशि और कर्ज लेने वाले के सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। भारतीय स्टेट बैंक की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि बैंक का यह मानना है कि समय पर भुगतान करने वाले ग्राहकों को बेहतर रेट पर लोन उपलब्ध कराना अहम है।