संयुक्त नागरिक मंच के वर्चुअल संवाद में कई मुद्दों पर चर्चा हुई ।
देहरादून : संयुक्त नागरिक मंच के सुशील गुप्ता ने बताया कि चुनाव के माहौल मे जन प्रतिनिधियो से आमजन की अपेक्षाओ को लेकर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से वर्चुअल माध्यम से संवाद आयोजित किया गया। सहभागियो की राय थी कि आंदोलनकारियों शहीदो की अपेक्षाओ के अनुरूप व्यवस्थाओ मे भ्रष्टाचार पर नियंत्रण तथा ईमानदारी को प्रोत्साहित करने के लिए लोकायुक्त का गठन किया जाना जरूरी है।परन्तु इस पर कोई भी राजनीतिक दल गंभीर नहीं है। सड़कों पर गड्ढे,क्षतिग्रस्त सड़कें,अतिक्रमण,फुटपाथ का अभाव,सडको पर लगते जाम,वाहनो के बढते प्रदूषण से उठती जहरीली गैस तथा धूल के गुब्बार,बहते सीवर,रिसपना- बिंदाल नदियो की गन्दगी,मलिन बस्तिया राजधानी दून के विकास की भयावह तस्वीर प्रस्तुत करती है।दस साल से बन रही आईएसबीटी से रिस्पना चौराहे की सड़क,हरिद्वार रोड पर मसूरी डायवर्जन का अधूरा चौराहा,आढत बाजार का बाटल नैक जिनके कारण आम जनता जाम में फसती है, जनप्रतिनिधियो की जनहितो के प्रति जवाबदेही का अलग नमूना है।
पर्यावरण के संरक्षण को लेकर चिंताएं प्रकट करते हुए जल,जंगल, जमीन की रक्षा के लिए ठोस योजना बनाने,पलायन और बेरोजगारी जैसी ज्वलंत समस्याओ के समाधान की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। कहा गया रिस्पना, बिंदाल सुसवा नदियो को स्वच्छ बनाना भी जनहित मे जरूरी है।सहभागियो ने विचार व्यक्त किए रिस्पना बिंदाल पर जो रिवरफ्रंट विकसित किया गया है उस भूमि पर वृक्षारोपण कर जंगल उगाए जाए जिससे स्वच्छ प्राणवायु, स्वच्छ जल, मिल सकेगा। स्वास्थ्य सेवाओं को दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में चिकित्सा उपकरणों सहित ट्रामा सेंटर बनाने और इनमें चिकित्सकों के अभाव को लेकर भी रोष प्रकट किया गया।
सब्सिडी के प्रलोभन बंद किए जाने की ज़रूरत पर भी जोर दिया गया।भागीदारों ने जहां मतदान को राष्ट्रीय कर्तव्य का दर्जा देते हुए जाति,धर्म,क्षेत्रवाद,की भावनाओं से ऊपर उठकर अपने अधिकार का प्रयोग करना जरूरी बताया वहाअधिकत मतदान करके भ्रष्ट,अपराधी,बेईमान,स्वार्थी,गैरजिम्मेदार तत्वो की जगह ईमानदार, सुयोग्य,कर्मठ,जनहितो के लिए समर्पित प्रत्याशियो के चयन को प्राथमिकता देने की आवश्यकता बताई।सहभागियो मे प्रदीप कुकरेती,जसवीर सिंह जस्सल,उदित नारायण शर्मा,मुकेश नारायण शर्मा,डा.आचल शर्मा,सुशील त्यागी,सत्यप्रकाश चौहान,स्वेताराज तलवार,रविसिहं नेगी,जगमोहन मैदिरतता,शंशाक गुप्ता,बिपिन जोशी,गुलिस्ता खानम,जसविंदर कौर,मधु त्यागी,पुरूषोत्तम भट्ट आदि थे। प्रेषक:-सुशील त्यागी सचिव संयुक्तनागरिकसंगठन देहरादून।