सलमान खान का ‘नौकर’ बन खूब हिट हुआ था ये एक्टर, इस गंभीर बीमारी से हुई मौत!
VON NEWS: हम आपके हैं कौन’ में लल्लू (नौकर) का किरदार निभाने वाले दिवंगत अभिनेता लक्ष्मीकांत बेर्डे ने कॉमेडी किरदारों से ही अपनी इंडस्ट्री में एक खास जगह बना ली थी। उन्होंने फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए लेकिन वो अपनी प्रतिभा से उस छोटे रोल में भी जान फूंक दिया करते थे। लेकिन उन्होंने महज 50 बरस की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। 16 दिसंबर 2004 को लक्ष्मीकांत का एक गंभीर बीनारी के चलते निधन हो गया।
लक्ष्मीकांत को बचपन से ही अभिनय में रुचि थी। वो मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते थे और चॉल में पले-बढ़े थे। स्कूल में भी वो ड्रामा में हिस्सा लिया करते थे। अभिनय में करियर बनाने के लिए लक्ष्मीकांत बेर्डे मुंबई मराठी साथिया संघ प्रोडक्शन हाउस के साथ जुड़ गए। इससे जुड़ने के बाद उन्हें मराठी फिल्मों में साइड रोल मिलने लगे। कुछ समय तक बेर्डे ने साइड रोल किया। फिर उन्हें एक मराठी फिल्म ‘तूर तूर’ में काम मिला।
लक्ष्मीकांत ने इस फिल्म में बतौर मुख्य अभिनेता काम किया। बेर्डे अपनी कॉमेडी से बड़े-बड़े स्टार को पीछे छोड़ देते थे। ‘तूर तूर’ के सुपरहिट होने के बाद उन्हें काम मिलने लगा। देखते ही देखते बेर्डे मराठी सिनेमा के कॉमेडी किंग बन गए। बेर्डे ने फिल्मों के अलावा कुछ टीवी शो में भी काम किया। बेर्डे ने जहां हाथ आजमाया वहां उन्हें सफलता मिली। फिल्म ‘धूम धड़ाका’ ने लक्ष्मीकांत को रातों-रात स्टार बना दिया था। मराठी और हिंदी करियर मिलाकर बेर्डे ने 200 से ज्यादा फिल्में की।
मराठी फिल्म के स्टार बेर्डे ने जब हिंदी सिनेमा में काम करना शुरू किया तो वो वहां भी छा गए। बेर्डे ने 1989 में हिंदी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से डेब्यू किया था। ‘मैंने प्यार किया’ सलमान खान की दूसरी फिल्म थी। सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा भाग्यश्री और लक्ष्मीकांत बेर्दे भी नजर आए थे । लक्ष्मीकांत के साथ ये सलमान की पहली फिल्म थी। हिंदी सिनेमा में ‘100 डेज’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘साजन’ उनकी अच्छी फिल्मों शामिल हैं।
दिलचस्प बात है कि बेर्डे फिल्मों में चाहे साइड रोल में रहते हों लेकिन फिल्म में उनकी भूमिका दमदार होती थी। सलमान की कई फिल्मों में उन्होंने नौकर का किरदार निभाया। हालांकि जबरदस्त अभिनय से वो नौकर नहीं हीरो बन गए। कभी-कभी तो उनका अभिनय हीरो पर भी भारी पड़ जाता था। फिल्म ‘धूम धड़ाका’ और ‘एसी ही बनवा बनवी’ बेर्डे के लिए मील का पत्थर साबित हुई थीं।
बेर्डे की निजी जिंदगी भी उनकी फिल्मों की तरह फिल्मी रही। बेर्डे ने रूही बेर्डे से शादी की थी। रूही ने भी फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में काम किया था। कुछ समय बाद बिना तलाक लिए दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद बेर्डे अभिनेत्री प्रिया अरुण को डेट करने लगे। हालांकि उन्होंने कबी शादी को लेकर कोई खुलासा नहीं किया। साल 2004 में गुर्दे की बीमारी के चलते बेर्डे का निधन हो गया था। बेर्डे ने ‘अभिनय आर्ट्स’ के नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया था। कम ही लोग जानते होंगे कि लक्ष्मीकांत एक अच्छे गरुण वादक और गिटार वादक भी थे।