आरटीओ देहरादून द्वारा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के चिन्हीकरण के संबंध में पीडब्ल्यूडी एवं पुलिस विभाग के साथ बैठक की गई तथा वाहन स्वामियो को GPS लगवाने हेतु एक सप्ताह का समय दिया
देहरादून : वाहन दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु आरटीओ देहरादून संभाग द्वारा कड़े कदम उठाये गए है तथा पीडब्ल्यूडी एवं पुलिस विभाग के साथ बैठक कर एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का दौरा कर उन्हें चिन्हीकरण कर कई प्रिकॉशन तय किए जा रहे है ।
केम्पटी फॉल के निकट चेकिंग के दौरान आरटीओ
आरटीओ देहरादून ने बताया कि परिवहन आयुक्त द्वारा GPS activation/Installation हेतु वाहन स्वामियो को एक सप्ताह का समय दिया गया है कि इस दौरान सभी GPS activation सुनिश्चित करेंगे ।
देहरादून संभागीय परिवहन विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में आरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया गया कि किसी भी परिवहन यान का पंजीकरण परिवहन विभाग द्वारा तभी किया जाता है, जब वाहन पर जी0पी0एस0 युक्ति संयोजित हो जाय एवं जी0पी0एस के द्वारा वाहन की लोकेशन ट्रैक होना प्रारम्भ हो जाय। डाटा सेन्टर में पूर्व दिवसों में तकनीकी खराबी आने के कारण सम्बन्धित साइट से पंजीयन हेतु GPS activation का कार्य तकनीकी कारणों से पूर्ण नहीं हो पा रहा था, जिसके कारण नियमानुसार वाहनों के पंजीयन का कार्य प्रभावित हो रहा था।
परिवहन आयुक्त द्वारा विचारोपरान्त
त्योहारी सीजन एवं अन्य आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुये वाहनों के पंजीयन हेतु GPS Activation में शिथिलता प्रदान करते हुये वाहनों के पंजीयन हेतु 01 सप्ताह का समय प्रदान किया जाता है।
वाहन स्वामी पंजीयन कराये जाने उपरांत 01 सप्ताह पश्चात् वाहन में जी0पी0एस युक्ति
संयोजित होने अथवा उक्त के Activation होने सम्बन्धित प्रमाण कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित
करेंगे।
आरटीओ द्वारा ओवरलोडिंग पर 98 वाहनो का चालान किया गया जिसमे कुल 113 में से 33 देहरादून में , टिहरी में 127 में से 54 , उत्तरकाशी में 50 में से 7 वाहन ओवरलोडिंग में चलान किए गए ।
चेकिंग अभियान में ARTO प्रवर्तन ऋषिकेश मोहित कोठारी , ARTO प्रवर्तन विकासनगर श्री रावत सिंह, ARTO प्रवर्तन उत्तरकाशी रत्नाकर सिंह, परिवहन कर अधिकारी एम डी पपनोई, मुकुल मरवाल, सतेंद्र राज ,सुंदर लाल पांडेय, अनिल कुमार सम्मिलित थे ।
देखे पूरा विवरण :-