मसूरी की राह आसान, अब देहरादून से केवल 15 मिनट में पहुंच जाएंगे मसूरी
देहरादून-मसूरी रोपवे परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है। दो साल बाद पर्यटक रोपवे के जरिए मसूरी पहुंच सकेंगे। आमतौर पर पर्यटकों को देहरादून से मसूरी पहुंचने में 1.5 से 3 घंटे लगते हैं लेकिन रोपवे से यह सफर सिर्फ 15 मिनट का होगा। रोपवे से मसूरी का सफर खूबसूरत नजारों से भरा होगा और पर्यटकों को जाम से भी मुक्ति मिलेगी।
दून-मसूरी रोप-वे परियोजना का कार्य तेजी से चल रहा है। दो साल बाद पर्यटक रोप-वे के माध्यम से मसूरी पहुंचने लगेंगे।