उत्तराखंड में रोडवेजकर्मियों की 17 मार्च से बेमियादी हड़ताल
देहरादून,VON NEWS: लंबित“वेतन“ एवं अन्य मांगों पर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 17 मार्च की मध्य रात्रि से बेमियादी हड़ताल करने की चेतावनी दी है। परिषद ने इससे पहले 19 दिसंबर को प्रदेश भर के रोडवेज कर्मियों की महारैली निकाल सचिवालय कूच का एलान किया था, जिसे प्रशासन के आग्रह पर टाल दिया गया था। इसके बाद 22 दिसंबर का सचिवालय कूच मुख्यमंत्री के कहने पर स्थगित करना पड़ा। अब परिषद नेताओं द्वारा चेतावनी दी गई है कि इस बार वे पीछे नहीं हटेंगे।
रोडवेज कर्मचारी “संयुक्त परिषद“ की ओर से उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को दिए गए नोटिस में हर माह की सात तारीख में वेतन जारी करने की मांग की। इसके साथ पिछले तीन माह का लंबित वेतन तत्काल देने की मांग की गई। परिषद ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारीयोजनाओं का कोर्ट के आदेश के अनुसार भुगतान करने की भी मांग की। वर्तमान में यह राशि 100 करोड़ रुपये बताई जा रही।
किराया बढ़ाने के बाद रोडवेज प्रबंधन ने सोमवार शाम तक सभी टिकट मशीनों को अपडेट कर दिया है। महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने बताया कि सिर्फ चार या पांच बसें ही ऐसी हैं, जिनकी मशीनें अपडेट नहीं हो पाई हैं। ये बसें लंबी दूरी की हैं व तीन से चार दिन में डिपो में लौटती हैं। जब यह बसें लौटेंगी, इनकी मशीनें भी अपडेट कर दी जाएंगी।
यह भी पढ़े
दिल्ली हिंसा में मारे गए कॉन्स्टेबल रतनलाल बुखार होने के बाद भी ड्यूटी कर रहे थे