मकर संक्रांति पर हरिद्वार में रोडवेज बसें लगाएंगी अतिरिक्त चक्कर,पढ़े पूरी खबर
VON NEWS: मकर संक्रांति पर्व पर भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम की बसें अतिरिक्त चक्कर लगाएंगी। इसके लिए निगम के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। किस मार्ग पर कितनी बस जाएंगी, इसकी सूची बनाई जा रही है।
14 जनवरी के मकर संक्रांति पर्व स्नान को लेकर जिस तरह से कुंभ मेला प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा हुआ है। उसी तरह से परिवहन निगम भी अपनी तैयारियों में जुट गया है। स्नान के अवसर पर हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए आएंगे। इसके साथ ही देहरादून, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर से भी श्रद्धालु आने की संभावना है।
परिवहन निगम के अधिकारियों के मकर संक्रांति पर्व के स्नान के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है। सहायक महाप्रबंधक हरिद्वार डिपो प्रतीक जैन ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर तीर्थनगरी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को पहुंचाने और ले जाने की कार्य योजना बनाई जा रही है। मकर संक्रांति पर्व का स्नान निपटने के बाद ही कुंभ की कार्ययोजना बनाई जाएगी।
दूसरे राज्यों से भी आते हैं श्रद्घालु
मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर गंगा में डुबकी लगाने के लिए राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भी भारी संख्या में श्रद्घालु तीर्थ नगरी पहुंचते हैं। ऐसे में दूसरे राज्यों में भी जिस मार्ग पर भीड़ अधिक होगी उसी मार्ग पर ही बसों को भेजा जाएगा।
बसों में भीड़ को देखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर भी यात्रियों को जागरूक किया जाएगा। परिवहन निगम के अधिकारी सफर के दौरान यात्रियों से मास्क पहनने और सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करने की अपील करेंगे।