देहरादून (Voice of Nation) उत्तराखंड सरकार से 15 वर्ष से पुराने वाहनो पर राहत भरी खबर आई है ।
परिवहन विभाग के सचिव बृजेश संत की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि भारत सरकार द्वारा 15 वर्ष से पुरानी व्यावसायिक वाहनों पर फिटनेस करवाने पर लगाई गई बढ़ी हुई फीस जो हैवी बस/ ट्रक में लगभग रुपया 12500 एवं अन्य केटेगरी में अलग अलग बढ़ोतरी की गई थी, को राज्य सरकार द्वारा एक वर्ष नवंबर 2026 तक के लिए उसे माफ /स्थगित कर दिया गया है
सरकार के इस निर्णय से उक्त श्रेणी के वाहन स्वामियों ने राहत की सांस ली है
देखे आदेश :-

Back to top button