शोधार्थी की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान :
रुड़की, VON NEWS: आइआइटी के आवासीय भवन में शोधार्थी की पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय पति काम के सिलसिले में घर से बाहर गया था। दो साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि महिला कुछ समय से मानसिक तनाव में थी। पुलिस को मौके से एक पत्र भी मिला है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मृतक के शव के पंचनामा की कार्रवाई की गई है।
पुलिस के मुताबिक अनूपगढ़, जिला श्री गंगानगर, राजस्थान निवासी गणेश कुमार आइआइटी में शोधार्थी हैं। 21 फरवरी 2018 को शोधार्थी की शादी हुई थी। दो साल से वह पत्नी नेहा के साथ आइआइटी परिसर स्थित आजाद विंग भवन के आवास में रह रहे थे। बताया गया कि पिछले कुछ समय से नेहा मानसिक तनाव में थी।
गत सुबह करीब नौ बजे शोधार्थी आवास से गैस सिलेंडर लेने के निकले थे। करीब सवा बारह बजे वह लौटे तो आवास में लगा जाली का गेट अंदर से बंद मिला। दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब जाली का गेट नहीं खुला तो वह चिंतित हुए।
किसी अनहोनी की आशंका के चलते शोधार्थी ने झटका देकर जाली के गेट की कुंडी तोड़ दी। जब वह बेडरुम में पहुंचे तो फंदे से पत्नी का शव लटका देख उनके होश उड़ गए। बेड पर कुर्सी गिरी पड़ी थी। शोर मचाने पर आसपास रहने वाले अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई।
एसएसआइ प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और शव नीचे उतरवाया। पुलिस को मौके से एक पत्र भी मिला है। जिसे सुसाइड नोट माना जा रहा है। पत्र में क्या लिखा है। इसके बारे में पुलिस अभी सार्वजनिक नहीं कर रही है। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव के पंचनामा भरने की कार्रवाई कराई। एसएसआइ प्रदीप कुमार ने बताया कि महिला ने पत्र में पारिवारिक कारणों से तनाव में होने के चलते यह कदम उठाने की बात लिखी है। बताया कि महिला नौकरी के लिए तैयारी भी कर रही थी।
यह भी पढ़े
मुख्यमंत्री ने 3 वर्ष की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने हेतु दी जिम्मेदारी