Relame Watch S Pro और Realme Watch S भारत में जल्द होने वाली है लाॅन्च!
नई दिल्ली,VON NEWS: Realme ने यूजर्स के बीच अपनी एक खास जगह बनाई है और यही वजह है कि कंपनी कवेल स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि स्मार्टवाॅच व अन्य एक्सेसरीज सेगमेंट में भी कदम रख चुकी हैं।
इस बार कंपनी अपने स्मार्टवाॅच पोर्टफोलियो को एक्सपेंड करने की तैयारी कर रही है और इसका खुलासा एक टीजर के जरिए हुआ है। Realme जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी दो नई स्मार्टवाॅच लाॅन्च करने वाली है। जो कि डिजाइन और फीचर्स के मामले में काफी खास होगी।
Realme India के CEO माधव सेठ ने हाल ही में हाल ही में ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें स्पष्ट तौर पर बताया है कि Realme Watch S Pro जल्द ही भारत में लाॅन्च होने वाली है। इसके साथ ही Realme Watch S से भी पर्दा उठाया जा सकता है।
हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कंपनी ने नए डिवाइसेज की लाॅन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन सामने आए एक नए टीजर में 15 दिसंबर लिखा हुआ है और इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी 15 दिसंबर को नए डिवाइस लाॅन्च करने वाली है।
नए ट्वीट में जानकारी दी गई है कि कंपनी 15 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे एक इवेंट का आयोजन करने वाली है। लेकि इसमें लाॅन्च किए जाने वाले डिवाइस का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, पिछले दिनों के टीजर को देखकर कह सकते हैं कि इस इवेंट में Realme Watch S Pro और Realme Watch S लाॅन्च होंगे।
बता दें कि कंपनी ने सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्वीट के साथ ही अपकमिंग स्मार्टवाॅच की एक इमेज भी शेयर की थी। जिसमें ब्लैक कलर के स्ट्रेप के साथ गोलाकार डिजाइन का डायल दिया गया है।
जिसमें पीले रंग से अंक लिखे हुए हैं। साथ ही साइड में दो बटन दिए गए हैं। इसमें एमेालेड डिस्प्ले उपलब्ध होगा। बता दें कि Realme Watch S Pro सबसे पहले आईएफए 2020 में पेश किया या था। जिसके बाद अब यह भारत में दस्तक देने के लिए तैयार है