रेलवे ने यात्रियों को दी राहत,

पानीपत/अंबाला,VON NEWS  धुंध भरे सीजन को लेकर रेलवे ने 31 मार्च तक जिन ट्रेनों को रद या उनके फेरे कम किए थे, उनको एक मार्च से रीस्टोर कर दिया गया है। यह पहले की तरह ही पटरी पर दौड़ेंगी।

सीनियर डीसीएम”  हरिमोहन ने बताया कि गाड़ी संख्या 14324 अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस, अंबाला से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को 3 मार्च से, गाड़ी संख्या 14523 बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार व मंगलवार 5 मार्च से, गाड़ी संख्या 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस 1 मार्च से, गाड़ी संख्या 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 2 मार्च से पटरी पर दौड़ेंगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-बानमांखी 1 मार्च से, गाड़ी संख्या 14617 बानमंखी 3 मार्च से, गाड़ी संख्या 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस 3 मार्च से, गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस 1 मार्च से, गाड़ी संख्या 14714 जम्मू तवी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 5 मार्च से, गाड़ी संख्या 14713 श्रीगंगानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस 4 मार्च से, गाड़ी संख्या 19614 अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस 6 मार्च से और गाड़ी संख्या 19611 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस 5 मार्च से पहले की तरह पटरी पर दौड़ेंगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 13006 अमृतसर-हावड़ा, गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा-अमृतसर, गाड़ी संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा- अमृतसर एक्सप्रेस पहले की तरह रोजाना चलेंगी।

यह भी पढ़े

ठंड के बाद अब चिलचिलाती गर्मी से होगा सामना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button