पुणे से देश के अलग-अलग हिस्सों में वैक्सीन की सप्लाई शुरू, जानें
नई दिल्ली,VON NEWS: भारत में 16 जनवरी से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण की तैयारियां जारी हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि पुणे से देश के 13 स्थानों से वैक्सीन की सप्लाई शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि 56.5 लाख वैक्सीन की खुराक पुणे से दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग,अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बेंगलुरु, लखनऊ और चंडीगढ़ भेजी गई। दिल्ली समेत कई राज्यों में खेप पहुंच भी गई है। आइए जानते है वैक्सीन की सप्लाई से जुड़ी अहम बातें:
- मंगलवार को सुबह में सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन को स्पेशल ट्रक में रवाना किया गया। इनपर जीपीएस लगा हुआ है और पुलिस की गाड़िया भी इनके साथ रहीं। मुंबई के लिए वैक्सीन सड़क मार्ग से भेजी जाएगी। टीकों को रवाना करने से पहले पूजा भी की गई।
- दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां से कोविशिल्ड टीकों की पहली खेप मंगलवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाई जाएगी। मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे स्पाइसजेट की फ्लाइट वैक्सीन लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी। पुलिस उपायुक्त (IGI हवाई अड्डा) राजीव रंजन ने कहा कि निर्धारित स्थानों पर टीके ले जाने वाले वाहनों स्थानीय पुलिस के साथ पीसीआर वैन एस्कॉर्ट करेंगी। उन्होंने कहा कि टीकों के परिवहन की सुविधा के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
- कोरोना वैक्सीन ‘कोविशिल्ड’ की 2,76,000 खुराक की पहली खेप आज अहमदाबाद आएगी। गुजरात सरकार के परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त निदेशक डी पटेल ने कहा कि टीके की 2.76 लाख खुराक अहमदाबाद, गांधीनगर और भावनगर क्षेत्रों को दी जाएगी। टीकाकरण 16 जनवरी से 287 सत्र स्थलों पर शुरू होगा। एयर इंडिया पुणे से अहमदाबाद तक टीकों की पहली खेप ला रही है। इसका वजन करीब 700 किलोग्राम का है।
- 7.95 लाख कोरोना वैक्सीन की पहली खेप बेंगलुरु पहुंच गई है। कर्नाटक में लगभग 16 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स को 16 जनवरी से टीकाकरण के पहले चरण में टीका लगेगा। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। वैक्सीन लगने के 28 दिन बाद दूसरी खुराक दी जाएगी।
- चेन्नई ने मंगलवार कोरोना वैक्सीन ‘कोविशिल्ड’ का पहली खेप चेन्नई पहुंच गई है। इससे पहले तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने बताया कि वैक्सीन को आज शाम तक जिला स्तर पर 10 क्षेत्रीय केंद्रों और 51 वॉक-इन कूलरों तक पहुंचाया जाएगा। बाद में, यह ठंडे बक्सों में वास्तविक टीकाकरण स्थल पर जाएगा।