प्रधानमंत्री विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को करेंगे संबोधित!

VON NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 24 दिसंबर को विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फेरेंसिंग के माध्यम से शताब्दी समारोह को आज सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ मौजूद रहेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री के इस संबोधन को भाजपा के ‘मिशन बंगाल’ के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पूर्व मंगलवार को प्रधानमंत्री ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित किया था।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करके भी जानकारी साझा की थी । उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांति निकेतन के शताब्दी समारोह को संबोधित करने की प्रतीक्षा में हूं, जो कि देश के अति महत्वपूर्ण संस्थानों में से एक है और गुरुदेव टैगोर से भी जुड़ी है। प्रधानमंत्री ने लोगों से 24 दिसंबर को सुबह 11 बजे जुड़ने की अपील की है।

बता दें कि महज 2 दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दूसरा अहम संबोधन होगा। पीएम के इस संबोधन को भाजपा के ‘बंगाल मिशन’ के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष विधानसभा के चुनाव होने हैं। बता दें कि अपने ‘नेशन फर्स्ट’ के नारे के साथ भाजपा बंगाल सरकार पर हमलावर है और ये संबोधन उसी रणनीति का एक भाग हो सकता है।

शांति निकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय की शुरुआत एक आश्रम के तौर पर रवींद्रनाथ टैगोर के पिता महर्षि देवेंद्रनाथ टैगोर ने वर्ष 1863 में की थी। वर्ष 1921 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित रवींद्र नाथ टैगोर ने विश्व भारती विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त करवाया।

तब देश के प्रधानमंत्री ही विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी होते थे। बता दें कि विश्व भारती देश का सबसे पुराना केंद्रीय विश्वविद्यालय है। मई 1951 में संसद के एक अधिनियम द्वारा विश्व भारती विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय महत्व का एक संस्थान घोषित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button