प्रधानमंत्री मोदी ने बताई संविधान में न्यायपालिका की महत्ता, कही ये बात..
नई दिल्ली,VON NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शनिवार को गुजरात हाई कोर्ट की हीरक जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर संविधान में कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका के अहम भूमिका की बात कही।
उन्होंने कहा, ‘हमारी न्यायपालिका ने हमेशा संविधान की रचनात्मक और सकारात्मक व्याख्या करके खुद संविधान को मजबूत किया है। हमारी न्याय व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए जो समाज के अंतिम पायदान पर मौजूद व्यक्ति के लिए भी सुलभ हो, हर व्यक्ति के लिए न्याय की गारंटी हो।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे संविधान में कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका को दी गई जिम्मेदारी हमारे संविधान के लिए प्राणवायु की तरह है। हमारी न्यायपालिका ने संविधान की प्राणवायु की सुरक्षा का दायित्व पूरी दृढ़ता से निभाया है।’