उत्तराखंड पुलिस विभाग में सिपाहियों को वर्दी भत्ता देने की तैयारी,जानिए

देहरादून,VON NEWS: पुलिस विभाग में अब अफसरों की तर्ज पर सिपाहियों और हेड कांस्टेबलों को भी वर्दी की जगह वर्दी भत्ता देने की तैयारी है। यह भत्ता 4000 रुपये तक हो सकता है। इस संबंध में स्मार्ट पुलिस की समितियों ने डीजीपी को सुझाव दिए थे। इसके प्रस्ताव को शासन ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

दरअसल, पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल से ऊपर के कर्मचारियों को वर्दी भत्ता दिया जाता है। रैंक के हिसाब से यह अलग-अलग होता है। लेकिन, सिपाहियों और हेड कांस्टेबलों को वर्दी दी जाती थी। कई बार यह वर्दी फिट नहीं होती थी तो कई बार गुणवत्ता को लेकर सवाल कर्मचारियों के मन में रहते थे। ऐसे में कर्मचारी विभाग से मिली इस वर्दी को कम ही पहनते थे। लिहाजा, उन्हें वर्दी खुद ही सिलवानी पड़ती थी। इसे देखते हुए अब पुलिसकर्मियों को वर्दी भत्ता देने की तैयारी है।
किट की जगह भी रुपये दिए जाएं

समिति के एक और अहम सुझाव पर मुहर लग सकती है। सिपाहियों को भर्ती के समय एक किट दी जाती है। इसमें वर्दी, जूते आदि सामान होता है। लेकिन, अब इस किट के स्थान पर भी 6000 रुपये दिए जाने पर विचार चल रहा है। ताकि, वे अपनी फिटिंग के हिसाब की वर्दी बनवाकर पहन सकें।

एक करोड़ से ज्यादा की होगी बचत

अभी तक सिपाहियों को वर्दी देने में पुलिस विभाग के 10 करोड़ रुपये के आसपास खर्च होते थे। लेकिन, 4000 रुपये भत्ता देने के बाद एक करोड़ से दो करोड़ के बीच बचत होगी। सिपाहियों को साल में दो बार वर्दी दी जाती है। इनमें शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन वर्दी शामिल होती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button